लखनऊ: राजधानी में शब-ए-बारात पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर के पांचों जोन में विशेष पुलिस बल तैनात करने के साथ पश्चिमी जोन के संवेदनशील 52 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। इसमें भारी संख्या में लोगों के जुटने के वाले ऐशबाग कब्रिस्तान, कर्बला तालकटोरा, जिन्नातों वाली मस्जिद, रौजा-ए-काज़मैन (सआदतगंज), मेहंदी घाट (ठाकुरगंज) पर प्रमुख रूप से निगरानी की जा रही है।
शब-ए-बारात को लेकर सभी जोन (सेंट्रल, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ और साउथ) में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में 3 ADCP, 14 ACP, 74 इंस्पेक्टर, 491 SI, 446 सिपाही, 153 महिला सिपाहियों को लगाया है। वहीं सभी प्रमुख स्थानों पर होमगार्ड और सिविल डिफेंस के जवानों की भी तैनाती की गई है।
सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी
संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। पीआरवी-112, फायर ब्रिगेड और नागरिक सुरक्षा संगठन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करने और हर सूचना पर मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी कर रहा है। पुलिस ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है।