उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली बवाल: IMC के 7 नेताओं पर 15-15 हजार का इनाम घोषित, SSP बोले- गिरफ्तारी तय  

बरेली बवाल: IMC के 7 नेताओं पर 15-15 हजार का इनाम घोषित, SSP बोले- गिरफ्तारी तय  

बरेली: बरेली में 26 सितंबर को हुए प्रदर्शन और हिंसा के आरोपियों पर पुलिस प्रशासन लगातार शिकंजा कस रहा है। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) से जुड़े सात नेताओं पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनमें पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष साजिद सकलैनी और यूथ अध्यक्ष अल्तमस रज़ा सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।

जुमे की नमाज को बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर विवाद के बाद हिंसा भड़क उठी थी। पुलिस जांच में पता चला कि इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) के कुछ नेताओं ने प्रदर्शन की आड़ में दंगा भड़काने की साजिश रची थी। तौकीर रज़ा की पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी इस साजिश में शामिल पाए गए। अब तक पुलिस 83 आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जबकि कई आरोपी नेता अभी भी फरार हैं।

इन नेताओं पर घोषित किया गया इनाम

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) से जुड़े सात वांछित नेताओं पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। सभी आरोपी अपने घरों से फरार हैं और पुलिस इनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

  1. साजिद सकलैनी पुत्र नियाजु निवासी मदीना शाह इमामबाड़ा, रोहली टोला, थाना बारादरी (युवा जिलाध्यक्ष, बारादरी से वांछित)
  2. अल्तमस रज़ा पुत्र वाहिद निवासी शाहबाद, थाना प्रेमनगर (यूथ अध्यक्ष, प्रेमनगर व बारादरी से वांछित)
  3. अफजाल बेग पुत्र महमूद बेग निवासी नीम वाली मस्जिद, मलूकपुर, थाना किला (पार्टी सदस्य, किला व बारादरी से वांछित)
  4. नायाब उर्फ निम्मा पुत्र सखावत निवासी चक महमूद, थाना बारादरी (हिस्ट्रीशीटर, अनीस सकलैनी का करीबी, बारादरी से वांछित)
  5. बबलू खान पुत्र शराफत उल्लाह निवासी चक महमूद, थाना बारादरी (छह मुकदमों में नामजद हिस्ट्रीशीटर, अनीस सकलैनी का खास गुर्गा)
  6. नदीम पुत्र शराफत उल्लाह निवासी चक महमूद, थाना बारादरी (उपरोक्त हिस्ट्रीशीटर का भाई, सामूहिक बलात्कार केस में भी अभियुक्त)
  7. अदनान सकलैनी पुत्र अनीस सकलैनी निवासी बारादरी (नई उम्र के युवकों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोपी)

पुलिस जांच में बेनकाब हुई बड़ी साजिश

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि 26 सितंबर को हुए प्रदर्शन के दौरान दंगा भड़काने की पूरी साजिश पहले से रची गई थी। “आई लव मोहम्मद” पोस्टर को बहाना बनाकर भीड़ को एकजुट किया गया था। इसके बाद मौके पर पत्थरबाजी और आगजनी की कोशिश की गई।

जांच में यह भी सामने आया कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई न की होती, तो हालात बरेली में 2010 जैसी बड़ी हिंसा में बदल सकते थे। पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

अब तक जेल भेजे गए बड़े नाम

अब तक IMC से जुड़े कई प्रमुख पदाधिकारी जेल भेजे जा चुके हैं। ये हैं-

  • मौलाना तौकीर रज़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष
  • डॉ. नफीस, राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता
  • नदीम खान, पूर्व जिलाध्यक्ष
  • फरहान खान, सोशल मीडिया इंचार्ज
  • अनीस सकलैनी, महानगर अध्यक्ष
  • मोइन सिद्दीकी, संस्थापक सदस्य
  • फरहत खान, पूर्व जिलाध्यक्ष
  • मुनीर इदरीसी, मीडिया प्रभारी
  • शमशाद, जिलाध्यक्ष।

बुलडोजर एक्शन और संपत्तियों की सीलिंग

हिंसा के बाद प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। तौकीर रज़ा के करीबी नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया। नगर निगम, बीडीए और बिजली विभाग की संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्तियां सील की जा चुकी हैं।

फरार अभियुक्‍तों की गिरफ्तारी तय: SSP

मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिन नेताओं पर इनाम घोषित किया गया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें सक्रिय हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *