उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किए दो शातिर लुटेरे, नकदी और बाइक बरामद

बरेली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किए दो शातिर लुटेरे, नकदी और बाइक बरामद

बरेली: थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइक पर घूम रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं।

पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शानू खां (निवासी-शाहजहांपुर) और बब्बू उर्फ आशीष भटवारी (निवासी-बरेली) के रूप में हुई है। इनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस, लूटा गया मोबाइल, सोने के आभूषण (कीमत लगभग 50 हजार रुपये), नकद रकम और चोरी की बाइक बरामद हुई।

26 जुलाई को लूट की घटना में थे शामिल

आरोपियों ने 26 जुलाई को नवादिया हरकिशन गांव के पास एक दंपति से मोबाइल और सोने के आभूषण लूटने की बात स्वीकार की है। शानू खां और बब्बू उर्फ आशीष के खिलाफ विभिन्न जनपदों में लूट, चोरी, गैंगस्टर और अवैध हथियारों के कई मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में थाना बिथरी चैनपुर के प्रभारी निरीक्षक चंद्रप्रकाश शुक्ल, उपनिरीक्षक अंकुर कुमार, उपनिरीक्षक इंतजार हुसैन, कांस्टेबल गजेंद्र मलिक, अजय कुमार गुप्ता, आकाश और शिवकुमार शामिल रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *