उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा बांग्लादेश, मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने के बाद फैसला

टी-20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा बांग्लादेश, मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने के बाद फैसला

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: बांग्लादेश की टीम आईसीसी टी-20 विश्‍व कप 2026 खेलने भारत नहीं आएगी। यह जानकारी बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी के हवाले से दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के आदेश पर IPL से बाहर करने के बाद BCB ने यह फैसला लिया है।

बोर्ड ने आईसीसी से कहा है कि उसके मैच श्रीलंका में कराए जाएं। अब ICC तय करेगा कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में होंगे या नहीं। हालांकि, BCB ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन यूनुस सरकार में खेल सलाहकार (खेल मंत्री) आसिफ नजरुल ने ट्वीट करके BCB के इस फैसले का स्वागत किया है।

सात फरवरी से टी-20 वर्ल्‍ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। मैचों का शेड्यूल बदलना आसान नहीं है। सभी टीमों के टिकट पहले से बुक हैं। बांग्लादेश के ग्रुप स्टेज के सभी चार मुकाबले भारत में ही शेड्यूल हैं। तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है।

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर KKR से बाहर

इससे पहले, 03 जनवरी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच उन्हें टीम से हटाने की मांग उठ रही थी। इसके बाद BCCI ने शाहरुख खान की IPL टीम KKR को मुस्तफिजुर रहमान को हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार को कहा था, हाल के दिनों में जो घटनाक्रम सामने आए हैं, उन्हें देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का आदेश दिया है। अगर फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे इसकी अनुमति दी जाएगी।

26 मार्च से आईपीएल की शुरुआत

IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी। जबकि, लीग का फाइनल मैच 31 मई को खेला जाएगा। बांग्लादेश का ग्रुप मुश्किल टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज में कुल 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया। हर टीम अपने ग्रुप में 4 लीग मुकाबले खेलेगी। लीग स्टेज के बाद हर ग्रुप से 2-2 टॉप टीमों को सुपर-8 स्टेज में एंट्री मिलेगी।

ग्रुप-सी का बांग्लादेश और ग्रुप-डी का अफगानिस्तान का ग्रुप सबसे मुश्किल नजर आ रहा हैं, क्योंकि इनमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड शामिल हैं। चारों टीमों को फाइनल खेलने का अनुभव है, वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान कभी किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *