उत्तर प्रदेश, राजनीति

Bahraich Violence: रामगोपाल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, 5वें दिन भी सड़कों पर जगह-जगह फोर्स

Bahraich Violence: रामगोपाल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, 5वें दिन भी सड़कों पर जगह-जगह फोर्स

Bahraich Violence: उत्‍तर प्रदेश के बहराइच जिले में हिंसा का गुरुवार (17 अक्‍टूबर) को 5वां दिन है। हिंसा प्रभावित इलाकों में जगह-जगह फोर्स तैनात है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। हिंसा और आगजनी तो रुक गई है, लेकिन माहौल अभी सामान्य नहीं हो पाया। स्कूल-कॉलेज खुले हैं, लेकिन पैरेंट्स बच्चों को नहीं भेज रहे हैं। इंटरनेट लगातार चौथे दिन बंद है। प्रशासन लगातार दुकानों को खुलवाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन मार्केट पूरी तरह बंद है। कुछ गली-मुहल्ले की दुकानें खुलीं हैं।

वहीं, रविवार को हिंसा के दौरान राम गोपाल मिश्रा की हत्या में नामजद एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। ​​​​हरदी ​थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि राम गोपाल की हत्या में छह नामजद हैं। इनमें एक नामजद मोहम्मद दानिश उर्फ राजा उर्फ साहिर को गिरफ्तार किया गया है। वह नेपाल भागने की फिराक में था।

अब तक 55 आरोपी गिरफ्तार

हिंसा के मामले में पुलिस अब तक 11 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 1000 अज्ञात हैं। वीडियो फुटेज से इनकी पहचान की जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि हिंसा की वजह से पूरा त्यौहारी सीजन की दुकानदारी बर्बाद हो गई। उधर, महाराजगंज में हिंसा के दौरान भीड़ ने जिन वाहनों को आग लगा दी थी, अब प्रशासन उनको हटा रहा है। रास्तों को साफ किया जा रहा है। कल तक प्रशासन का पूरा जोर शंति व्यवस्था बनाए रखने पर था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *