उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ में अखिलेश यादव का एक और पोस्टर, सपा प्रमुख के लिए लिखी गई बड़ी बात

लखनऊ में अखिलेश यादव का एक और पोस्टर, सपा प्रमुख के लिए लिखी गई बड़ी बात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों पोस्टर वार जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर के बाद शुरू हुआ ये पोस्टर वार लगातार जारी है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी की तरफ से एक और पोस्टर सामने आया है, जिस पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और ‘हम साथ रहेंगे तो सारा जहां हमारा, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ लिखा हुआ है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

राजधानी में समाजवादी पार्टी नेता कामरान बेग की तरफ से ये पोस्टर सड़कों पर लगाया गया है। पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अलावा सपा नेता कामरान बेग की फोटो भी लगी है। हाल ही में सपा की ओर से राजभवन चौराहे पर लगाया गया था, जिसमें लिखा गया था- ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’।

सीएम योगी के बयान पर मचा बवाल

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर न सिर्फ उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है, बल्कि महाराष्ट्र में चुनाव में भी इसकी गूंज सुनाई दी है। इसी बीच ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी मुख्यमंत्री के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने एक बयान में कहा कि आज देश को जातियों में बांटने का काम राजनीतिक दल ही कर रहे हैं। उन्होंने चिंता जाहिर की है कि अगर यही होता रहा तो देश में विभाजन का खतरा उत्पन्न हो सकता है। उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन पोस्टर वार ने सूबे का सियासी पारा चढ़ा दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *