देश-दुनिया, राजनीति, हेल्थ

Amritsar News: जहरीली शराब पीने से 14 की मौत, छह अस्पताल में भर्ती

Amritsar News: जहरीली शराब पीने से 14 की मौत, छह अस्पताल में भर्ती

Amritsar Poisonous Alcohol Case: अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि छह लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। अमृतसर पुलिस के मुताबिक, मजीठा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस की टीम शराब के स्त्रोत की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि रविवार (11 मई) की शाम को एक ही जगह से यह शराब खरीदी गई थी। इनमें से कुछ लोगों की सोमवार की सुबह ही मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं मिली।

पुलिस लेगी सख्त एक्शन

अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने जानकारी दी है कि जहरीली शराब मामले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया, ”हमें पंजाब सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की छूट दी गई है। जो भी उसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जााएगी।”

जहरीली शराब मामले में गिरफ्तार आरोपी सप्लायर

वहीं, अमृतसर डिप्टी कमिश्नर ने बताया, ”जहरीली शराब के जो भी सप्लायर थे और जो लोग भी इसमें शामिल थे, उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है। अस्पताल में छह लोग भर्ती हैं। जहरीली शराब का असर पांच गांव में देखा गया है। आशंका है कि इन सभी लोगों ने एक ही सप्लायर और एक ही जगह से शराब खरीदी है। सरकार की तरफ से पूरी सहायता दी जा रही है।”

मेडिकल टीम कर रही जांच

उपायुक्त साक्षी साहनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह भी बताया कि उन्हें सोमवार रात इस घटना की सूचना मिली थी। हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है। जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है।

किंगपिन सप्लायर गिरफ्तार

एसएसपी अमृतसर मनिंदर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी है कि पुलिस को सोमवार रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है। तुरंत कार्रवाई कर चार लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह भी शामिल है। एएसपी मनिंदर सिंह ने बताया, “हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया। हमने उसे भी हिरासत में ले लिया है। हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने किन-किन कंपनियों से यह शराब खरीदी है।”

नकली शराब मामले में 2 केस दर्ज

एसएसपी ने जानकारी दी है, “हमें पंजाब सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। छापेमारी जारी है। निर्माताओं को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। सख्त धाराओं के तहत 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *