उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति, होम

Amit Shah ने इन तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लगाया फोन, जानिए मामला

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार! अमित शाह ने कर दिया ये काम

Amit Shah: यूपी, असम और गुजरात में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्टिव हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से स्थिति को लेकर फोन पर बात की. बात करने के दौरान अमित शाह ने तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को केंद्र सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया. दरअसल यूपी, असम और गुजरात के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है.

यूपी में क्या स्थिति है?

उत्तर प्रदेश में नदियों के उफान पर रहने के कारण 750 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. यूपी के राहत विभाग ने हाल ही में कहा था कि  बारिश से कई नदियों में जलस्तर बढ़ा है और इसे देखते हुए 3 लाख से ज्यादा लोगों को को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

असम में 5 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

असम में बाढ़ के कारण 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, माजुली, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी और शिवसागर जिलों में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर हुआ है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *