उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP के 20 जिलों में अलर्ट: लखनऊ-बाराबंकी में तेज बारिश, प्रयागराज-सुल्तानपुर में पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत

UP के 20 जिलों में अलर्ट: लखनऊ-बाराबंकी में तेज बारिश, प्रयागराज-सुल्तानपुर में पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ और बाराबंकी जिले में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई। बुधवार रात प्रयागराज में भी तूफान आया। पेड़ उखड़कर और होर्डिंग्स उखड़कर सड़कों पर गिर गई। बिजली के तार और पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, सुल्तानपुर में लखनऊ-बलिया हाईवे पर चलती बोलेरो पर पेड़ गिर गया, जिससे कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। वाराणसी में देर रात तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई।

मौसम विभाग ने आज गुरुवार को यूपी के 20 जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। कल यानी बुधवार की बात करें तो बांदा सबसे गर्म शहर रहा। अधिकतम तापमान 42.2°C डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रायबरेली सबसे ठंडा शहर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 18.8°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के औसत तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई है। आने वाले 48 घंटों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

प्रयागराज में पेड़ और बिजली का तार गिरने से दो लोगों की मौत

प्रयागराज में बुधवार रात अचानक मौसम बदल गया। रात साढ़े 8 बजे तूफान आ गया। मुट्ठीगंज में तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। करेलबाग में पेड़ गिरने से बिजली का तार टूट गया, और करंट की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत हो गई। कई इलाकों में हवा से पेड़, बोर्ड उखड़ गए और होर्डिंग्स नीचे गिर गईं।

सुल्तानपुर में हाईवे पर बोलेरो पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत

जय सिंहपुर में लखनऊ-बलिया हाईवे पर चलती बोलेरो पर पेड़ गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जितेंद्र वर्मा (42) और हरीश (45) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जय सिंहपुर पुलिस ने बुलडोजर की मदद से पेड़ को हटवाया। हादसा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर स्थित पटेल ढाबा के पास हुआ।

अब धीरे-धीरे पारा बढ़ेगा

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और वेदर सिस्टम का असर कमजोर पड़ना शुरू हो गया है। तराई, बुंदेलखंड और कुछ पश्चिमी जिलों को छोड़कर बाकी हिस्से में बुधवार से पारा चढ़ने लगा है। अगले 5 से 6 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की उछाल आने की संभावना है।

इन 20 जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद जिले में आंधी, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *