उत्तर प्रदेश, राजनीति

अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बताया घुसपैठिया, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया पलटवार

अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बताया घुसपैठिया, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया पलटवार

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घुसपैठियों को लेकर बात करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा और उन्हें भी घुसपैठिया बता दिया। उन्‍होंने कहा कि हमारे यूपी में भी घुसपैठिए हैं। मुख्यमंत्री खुद उत्तराखंड से हैं। हम तो चाहते हैं कि उन्हें उनके राज्य वापस भेज दिया जाए।

वहीं, अखिलेश यादव के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि अखिलेश यादव मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं, इसलिए इस तरह के अनर्गल बयान दे रहे हैं।

योगी को विचारधारा के लिहाज से भी बताया घुसपैठिया

अखिलेश यादव घुसपैठियों के सवाल पर पत्रकारों से बात करते हुए यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि वे (सीएम योगी आदित्यनाथ) विचारधारा के लिहाज से भी घुसपैठिए हैं। वे भाजपा के सदस्य नहीं थे, बल्कि किसी और पार्टी के सदस्य थे। साथ ही सवाल दागा कि इन घुसपैठियों को कब हटाया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि कुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों को वोट बैंक की तरह मानते हैं। शाह ने यह सवाल भी उठाया था कि गुजरात और राजस्थान की सीमाओं पर घुसपैठ क्यों नहीं होती? अखिलेश यादव के इस बयान को इसी का जवाब माना जा रहा है।

योगी सरकार के मंत्री ने किया पलटवार

वहीं, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे अब हताश हो चुके हैं। उनके पास कहने को कुछ नहीं है। कपिल देव ने उनके इस बयान को मानसिक दिवालियापन बताया और कहा कि उनके पास अब कहने को कुछ और नहीं है।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बड़ा विकास किया है, यह अखिलेश की गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जब अपने गुरु के पास आए थे, तब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड एक ही राज्य था। आज उत्तराखंड हमारा सिरमौर है। बांग्लादेशी घुसपैठिए रोहिंग्या से योगी आदित्यनाथ की तुलना करना अखिलेश का बौद्धिक दिवालियापन है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *