उत्तर प्रदेश, राजनीति

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, शेयर किया चौंकाने वाला Video

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, शेयर किया चौंकाने वाला Video

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ मेले (Prayagraj Mahakumbh 2025) की तैयारियों को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर तैयारियों में कुप्रबंधन का आरोप लगाया। बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में अखिलेश ने प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था, स्थानीय निवासियों की चिंताओं व प्रशासन के संबंध में कई मुद्दे उठाए और सरकार से तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

अखिलेश यादव ने एक पोस्ट में लिखा- “यह है भाजपा सरकार में प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की तैयारी की सच्चाई। कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था, क्योंकि सुरक्षा प्रबंधों के लिए अंतिम दिन तक प्रतीक्षा नहीं की जा सकती।”

शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए

सपा सुप्रीमो ने आगे लिखा- “प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी, पर वैसी तेजी प्रशासनिक प्रबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही। प्रबंधन करते समय प्रयागराज और मेला क्षेत्र के लिए आसपास के निवासियों की जरूरतों और समस्याओं को नजरअंदाज करने की जो शिकायतें मिल रही हैं, उनका भी तुरंत समाधान किया जाए।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *