अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे की जगह पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों से पूरी की जानकारी ली। उनके साथ नागरिक उड्डयन मंत्री रामनोहन नायडू, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री उस जगह भी गए, जिस हॉस्टल पर विमान गिरा था।
बता दें कि गुरुवार को हुए इस भीषण विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित कुल 266 लोगों की मौत हुई है। इनमें 241 लोग विमान में सफर कर रहे थे। बाकी हताहत लोग विमान के क्रैश होते समय मेघाणीनगर में घटनास्थल पर मौजूद थे।
अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान के मलबे के पास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद बारीकी और विस्तार से दुर्घटना के बाद के हालात और रेस्क्यू ऑपरेशंस की जानकारी ली।
Visited the crash site in Ahmedabad today. The scene of devastation is saddening. Met officials and teams working tirelessly in the aftermath. Our thoughts remain with those who lost their loved ones in this unimaginable tragedy. pic.twitter.com/R7PPGGo6Lj
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2025
अहमदाबाद में प्लेन क्रैश साइट पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a review meeting with the officials at the airport in Ahmedabad in the wake of yesterday's #AirIndiaPlaneCrash.
(Source – DD) pic.twitter.com/V9M0B5RDsb
— ANI (@ANI) June 13, 2025
प्रधानमंत्री मोदी AI-171 विमान दुर्घटना में घायलों से मिलने अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे।
#WATCH | Gujarat | PM Narendra Modi, after visiting the #AirIndiaPlaneCrash site and the civil hospital to meet those injured in the tragic incident, arrives at the domestic airport in Ahmedabad. pic.twitter.com/dA1m92WkJt
— ANI (@ANI) June 13, 2025