उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

Ahmedabad Plane Crash: मृतकों की DNA सैंपलिंग शुरू, पीएम मोदी ने की एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग

Ahmedabad Plane Crash: मृतकों की DNA सैंपलिंग शुरू, पीएम मोदी ने की एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन क्रैश हादसे में अब तक 265 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से 241 मृतक विमान में सवार पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स थे। जबकि पांच मृतक उस मेडिकल हॉस्टल के हैं, जहां प्लेन क्रैश हुआ था। विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरा, वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि हॉस्टल में कितनी मौतें हुई हैं। 4 MBBS छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी के मारे जाने की खबर है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे। सबसे पहले वे घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे और मंत्रियों व अधिकारियों से हादसे की पूरी जानकारी ली। इसके बाद वे सिविल अस्पताल गए, जहां वे ल्‍गभग 10 मिनट पीड़ितों से मिले।

12 जून को हुआ था दर्दनाक हादसा

गौरतलब है कि एअर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार (12 जून) दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। दो मिनट बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक यात्री की जान बची है।

हादसे से जुड़े चार बड़े अपडेट्स

  • प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट लिए जा रहे हैं।
  • प्लेन क्रैश साइट पर NSG की टीम जांच के लिए पहुंच गई है।
  • अहमदाबाद पुलिस स्निफर डॉग लेकर क्रैश साइट पर पहुंची है, ताकि मलबे में दबे किसी और जीवित व्यक्ति की तलाश की जा सके।
  • एअर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट पर मृतकों के परिजन की मदद के लिए हेल्प सेंटर खोला है। भारत के लिए 1800 5691 444 और भारत के बाहर से 8062779200 पर संपर्क कर सकते हैं।

सिविल अस्पताल में मृतकों की DNA सैंपलिंग जारी

पीएम ने एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की

PM मोदी बोले- तबाही का मंजर बेहद दुखद

पीएम मोदी ने X पोस्ट में लिखा- ‘आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही का मंजर बेहद दुखद है। राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों और अधिकारियों से मुलाकात की, जो लगातार मेहनत कर रहे हैं। इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं।’

Ahmedabad Plane Crash: मृतकों की DNA सैंपलिंग शुरू, पीएम मोदी ने की एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग

प्रधानमंत्री ने कहा- ‘इस विमान दुर्घटना से हम सभी बेहद दुखी और स्तब्ध हैं। इतने लोगों की अचानक और दिल तोड़ देने वाली मौत को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। हम उनके दर्द को समझते हैं और जानते हैं कि इस हादसे से जो खालीपन बना है, उसे भरने में सालों लग जाएंगे।’

घटनास्थल पर तलाशी अभियान जारी

घटनास्थल पर अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मिली सभी चीजों को इकट्‌ठा किया जा रहा है। आज सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ और अंग मिले हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम में लाया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *