उत्तर प्रदेश, राजनीति

SIR के बाद सामने आई गलती, बुलंदशहर में 56 लोगों के वोट सपा नेता के पते पर दर्ज

SIR के बाद सामने आई गलती, बुलंदशहर में 56 लोगों के वोट सपा नेता के पते पर दर्ज

बुलंदशहर: शहर के पहासू कस्बा क्षेत्र के पठान टोला मोहल्ला में एक गली के 56 लोगों के वोट मुस्लिम परिवार के पते पर बन गए। इसमें मोहल्ला निवासी समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सगीर अहमद ने बीएलओ व अन्य लोगों से शिकायत की। बुधवार को बीएलओ ने मोहल्ले में पहुंच कर वोट संशोधित करने के लिए दोबारा फार्म भरवाए।

मोहल्ला निवासी सगीर अहमद समाजवादी पार्टी में पहासू नगर अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि पिछले महीने उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अपने स्थाई पते पर परिवार के वोट बनवाए थे। इसमें एसआईआर के फार्म पर सभी विवरण भरकर बीएलओ को सौंपे थे। इस सप्ताह में नई मतदाता सूची बनकर आई है। जब उन्होंने अपने और परिवार का वोट देखा तो मोहल्ला पठान टोला मकान नंबर 125 पर अन्य लोगों का भी वोट था। पूरी लिस्ट में उनके परिवार के अलावा दूसरे पते पर रहने वाले 56 लोगों के वोट थे। इस मामले में उन्होंने स्थानीय बीएलओ से संपर्क किया और जिलाध्यक्ष को जानकारी दी।

सपा जिलाध्‍यक्ष ने जिला प्रशासन को दी जानकारी

सपा के जिलाध्यक्ष ने मामले की जानकारी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को दी। इसके बाद बुधवार सुबह बीएलओ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। साथ ही अन्य लोगों की वोट को संशोधित करने के लिए दोबारा फार्म भरवाए। बीएलओ गजेंद्र सिंह का कहना है कि वाल्मीकि समाज के कुछ लोगों की वोट में पते में गड़बड़ी थी। दोनों में मोहल्ला एक ही है, लेकिन मकान नंबर 125 के अलावा अन्य था। इसके लिए दोबारा सही पते पर वोट बनवाई जा रही हैं। अभी तक 26 लोगों के संशोधित फार्म भरवा दिए गए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *