प्रयागराज: संगम नगरी में आयोजित महाकुंभ का शनिवार (1 फरवरी) को 20वां दिन है। आज सुबह 10 बजे तक 90 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 32.35 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ आएंगे। इसके अलावा आज 73 देशों के 116 डेलीगेट्स भी महाकुंभ आएंगे। अरैल घाट में भव्य स्वागत किया जाएगा। यहीं पर अपने देश के ध्वज को फहराएंगे।
गौरतलब है कि दो फरवरी को वसंत पंचमी है। इस दिन प्रयागराज महाकुंभ में साधु-संतों का अमृत स्नान है। एक बार फिर महाकुंभ में भीड़ बढ़ रही है। 28 जनवरी की आधी रात भगदड़ और मौतों के बाद प्रशासन का सबसे ज्यादा फोकस क्राउड मैनेजमेंट पर है। भगदड़ की घटना के तुरंत बाद प्रशासन ने पांच बड़े बदलाव किए।
महाकुंभ के लिए पांच बड़े बदलाव
अब पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया। VVIP पास रद्द कर दिए। सारे पांटून पुल खोल दिए गए। प्रयागराज बॉर्डर पर गाड़ियों को रोक दिया गया है। मेला क्षेत्र से भीड़ प्रेशर कम होने के बाद अब चार फरवरी तक की स्ट्रैटजी तैयार की गई है।
न्यायिक आयोग की टीम ने की जांच
इससे पहले शुक्रवार को महाकुंभ भगदड़ की जांच करने न्यायिक आयोग की टीम पहुंची। टीम ने सर्किट हाउस में बैठक की। इसमें कमिश्नर प्रयागराज जोन विजय विश्वास पंत, मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, डीआईजी वैभव कृष्ण के साथ ही पुलिस के अन्य अफसर शामिल हुए थे।