मनोरंजन

तलाक के 3 साल बाद Kiran Rao ने कही बड़ी बात, बोलीं- मै बहुत खुश हूं…

तलाक के 3 साल बाद Kiran Rao ने कही बड़ी बात, बोलीं- मै बहुत खुश हूं…

Kiran Rao On Divorce: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव के तलाक को 3 साल हो चुके हैं. दोनों ने 16 साल का लंबा सफर तय करने के बाद 2021 में अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया था. तलाक के बाद भी उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है.

दोनों अक्सर परिवार और अपने बेटे के साथ समय बिताते नजर आते हैं. हाल ही में दोनों ने लापता लेडीज फिल्म के लिए कोलैबोरेट किया था. अपने रिश्ते और तलाक को लेकर किरण राव हमेशा से ओपन रही हैं. हाल ही में किरण ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की.

तलाक के बाद मै बहुत खुश हूं

किरण ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा- ‘मुझे लगता है कि रिश्तों को समय-समय पर नए सिरे से रिडिफाइन करने की जरूरत होती है क्योंकि हम बड़े होने के साथ-साथ इंसान के तौर पर भी बदलते हैं. हमे अलग चीजों की जरुरत होती है और मुझे लगा ये तलाक मुझे खुश कर देगा और ईमानदारी से कहूं तो इसने मुझे बहुत खुश किया है.’ इसे आप एक खुशनुमा तलाक कह सकते हैं.’

अब नहीं लगता अकेलापन

किरण राव ने आगे कहा जब मेरी शादी नहीं हुई थी तब मैं लंबे समय तक अकेली रही थी. मैंने शादी से पहले अपनी लाइफ और आजादी का पूरा आनंद लिया. उस समय मुझे अकेलापन महसूस होता था लेकिन अब नहीं क्योंकि मैं अपने बेटे आजाद के साथ हूं. मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग तलाक के बाद अकेलापन महसूस करके परेशान होते हैं लेकिन मुझे ये कभी महसूस नहीं हुआ क्योंकि मुझे आमिर और अपने परिवार का पूरा सपोर्ट मिला है. इसलिए असल में यह केवल अच्छी चीजें ही रही हैं. यह एक बहुत ही खुशहाल तलाक रहा है.

नहीं खत्म हुआ प्यार

किरण राव ने आमिर खान और अपने प्यार को लेकर कहा- ‘मेरे और आमिर के बीच प्यार खत्म नहीं हुआ है. हम दोनों के बीच प्यार बहुत है. कई सारी यादें है, बहुत सारे हंसी के मोमेंट है. हम लोगों को किसी भी पेपर की जरूर नहीं है कि हम लोग शादीशुदा है. क्योंकि हम लोग जानते हैं कि हम लोग एक दूसरे के लिए क्या है. यह एक ऐसी साझेदारी है जो तलाक के बावजूद समय की कसौटी पर खरी उतरेगी.’

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *