उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ की समिट बिल्डिंग में बवाल पर एक्‍शन, SHO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

लखनऊ की समिट बिल्डिंग में बवाल पर एक्‍शन, SHO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

लखनऊ: राजधानी स्थित समिट बिल्डिंग स्थित बार और क्लब में 30 अगस्त की रात मारपीट और बवाल हो गया था। बार मैनेजर पर पिस्टल तानी गई, दो राउंड फायरिंग हुई, कुर्सियां फेंक-फेंककर मारी गईं। इस पूरी घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया। इसके बाद विभूति खंड थाना प्रभारी (SHO) इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह और समिट बिल्डिंग चौकी इंचार्ज सूर्यसेन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। विभूति खंड थाने की कमान हसनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह को सौंपी गई है।

समिट बिल्डिंग के दो बार और क्लब में 30 अगस्त की आधी रात में 2 घंटे के भीतर 2 बार बवाल हुआ। इसके बाद मामले की पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सिंगर ने एसीपी विभूति खंड को जांच सौंपी गई थी। जांच में सामने आया कि इंस्पेक्टर सुनील सिंह और सब-इंस्पेक्टर सूर्यसेन सिंह ने इन मामलों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

दो बार क्लबों के बाहर बवाल

विभूति खंड स्थित समिट बिल्डिंग में कई बार और क्लब हैं। यहां देर रात पार्टी कल्चर की आड़ में अक्सर मारपीट हो जाती है। इस बार 30 अगस्त को 2 घंटे के भीतर 2 अलग-अलग बार और क्लब से हिंसा और गोलीबारी के मामले सामने आए हैं। एक केस में पार्टी कर लौट रहे युवक पर नशे में धुत बदमाशों ने गोली चला दी।

वहीं, दूसरे मामले में पब्लिक रिलेशन मैनेजर पर बार से लौटते वक्त हमला कर पिस्टल से उसका सिर फोड़ दिया। दोनों मामलों के मुकदमे विभूति खंड थाने में दर्ज हुए हैं। पुलिस कमिश्नर ने इन दोनों मुकदमों की जांच में लापरवाही को देखते हुए समिट चौकी प्रभारी और इंस्पेक्टर विभूति खंड को निलंबित कर दिया है। उन्‍होंने कहा कि थानों और चौकियों पर बैठे अधिकारियों की पहली जिम्मेदारी अपराध पर सख्ती से नियंत्रण करना है। इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *