उत्तर प्रदेश, राजनीति, हेल्थ

UP में कोरोना के कुल 225 एक्टिव केस, खुद के बचाव के लिए ये उपाय जरूरी

UP में कोरोना के कुल 225 एक्टिव केस, खुद के बचाव के लिए ये उपाय जरूरी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लखनऊ में 24 घंटे में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इनमें से किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री न होने की की बात कही जा रही। फिलहाल, सभी का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा।

सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार, नए मरीजों में सदर बाजार इलाके की 61 साल की बुजुर्ग महिला, गोमती नगर विस्तार की 22 साल की युवती और गोमती नगर विश्वास खंड निवासी 49 साल की महिला शामिल है। तीनों संक्रमितों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इन सभी को सांस लेने में तकलीफ, खांसी जुकाम और बुखार होने पर परिवारजनों ने निजी केंद्रों पर जांच करवाई थी।

लखनऊ में अब तक 11 कोरोना संक्रमित

लखनऊ में अब तक 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से कोरोना के एक्टिव केस की संख्या सात है। वहीं, लखनऊ सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि कोरोना को लेकर अभी कोई पैनिक जैसी स्थिति नहीं है। हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है।

यूपी के इन जिलों में कोरोना मरीज

प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 225 है। इनमें सबसे ज्यादा मरीज NCR रीजन के है। गौतमबुद्ध नगर में 166, गाजियाबाद में 28, लखनऊ में सात और मेरठ में सात एक्टिव केस हैं।

ऐसे करें बचाव

हेल्‍थ एक्सपर्ट ने बताया कि इस वक्त उन लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, जिन्हें कोई अन्य गंभीर बीमारियां है, जैसे- किडनी, हार्ट, लंग्स से संबंधित बीमारी और निमोनिया। ऐसे में इन मरीजों को ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह से जाने से बचना चाहिए। साथ ही संतुलित आहार और फल खाएं। वहीं, बच्चे और बुजुर्ग के साथ ही जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो, उन्हें भी सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं, जिससे इन्फेक्शन से बचा जा सके।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *