मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड फैंस के लिए अच्‍छी खबर, एक्‍ट्रेस ने वापसी पर कही बड़ी बात

प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड फैंस के लिए अच्‍छी खबर, एक्‍ट्रेस ने वापसी पर कही बड़ी बात

Priyanka Chopra News: बॉलीवुड और हॉलीवुड की सुपरस्टार बन चुकीं एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस के दिल की बात एक बार फिर खुलकर सामने आई है। भले ही वो हॉलीवुड में लगातार झंडे गाड़ रही हों, लेकिन उनका दिल अब भी भारत और बॉलीवुड के करीब ही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद स्वीकार किया कि उन्हें बॉलीवुड की बहुत याद आती है और इस साल वो भारत में एक नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगी।

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हालिया हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के प्रमोशन के दौरान जब भारतीय मीडिया से बात की, तो उन्होंने खुलकर अपनी बात कही। प्रियंका ने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं हिंदी सिनेमा को बहुत मिस करती हूं और भारत को भी।’ इस बयान ने उनके चाहने वालों के दिलों में उम्मीद जगा दी है कि वो जल्द बड़े पर्दे पर एक बार फिर देसी अंदाज में नजर आएंगी।

एस एस राजामौली की फिल्म से भारत में होगी वापसी

प्रियंका भारत में जिन प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्साहित हैं, उनमें सबसे बड़ा नाम निर्देशक एस.एस. राजामौली की आगामी फिल्म SSMB29 का है। इस मेगा बजट फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक माइथोलॉजिकल थ्रिलर होगी, जिसकी शूटिंग इस साल की शुरुआत में ओडिशा में शुरू भी हो चुकी है।

जी ले जरामें भी करेंगी धमाल?

इसके अलावा, प्रियंका फरहान अख्तर की मच अवेटेड फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आ सकती हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को भी कास्ट किया गया है। हालांकि फिल्म की शूटिंग डेट्स को लेकर काफी उथल-पुथल चल रही है, लेकिन मेकर्स अब भी इस प्रोजेक्ट को लेकर आशावान हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *