उत्तर प्रदेश, राजनीति, होम

सीएम योगी ने गुलदस्ता देकर किया प्रणाम, नरेंद्र मोदी ने थपथपाई पीठ

सीएम योगी ने गुलदस्ता देकर किया प्रणाम, नरेंद्र मोदी ने थपथपाई पीठ

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (7 जून) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल की बैठक में शिरकत की। इस दौरान सभी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना।

इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। बैठक के बाद मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से भेंट की और सभी का अभिवादन किया। इन सबके बीच यूपी के मुख्यमंत्री ने जब मोदी को गुलदस्ता देकर प्रणाम किया तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई। बता दें कि यह बैठक पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई।

मुलाकात में दिखी गर्मजोशी

मोदी और योगी के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चर्चा हो रही है कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन रहा उसके बाद इस तरह से मोदी और योगी की मिलना एक अलग ही संदेश दे रहा है। दोनों के बीच काफी गर्मजोशी दिखाई दी।

बैठक बाद योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोकसभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई! प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में एनडीए परिवार ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण और 140 करोड़ परिजनों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है। भारत माता की जय!

राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव

संसद भवन की पुरानी इमारत में स्थित संविधान कक्ष में राजग की बैठक की औपचारिक शुरुआत होने के बाद वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सहयोगी दलों ने अनुमोदन किया। अनुमोदन के बाद सभी नेताओं ने ध्वनि मत से मोदी को अपना नेता चुन लिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *