नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (13 दिसंबर) को प्रयागराज पहुंचेंगे। वह महाकुंभ-2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। सात हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए जिले में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिए गए हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों को आमंत्रित किया है।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब मोदी श्रृंगवेरपुर धाम नहीं जाएंगे। उन्हें रामायण सर्किट के इस स्पॉट से ‘अगड़ा-पिछड़ा एक’ का संदेश देना था। जो अब संगम तट से 2 लाख लोगों की मौजूदगी में दिया जाएगा। ढाई घंटे के दौरे में पीएम श्रृंगवेरपुर धाम की 51 फीट ऊंची श्रीराम और निषादराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। संगम नोज पर पूजा-अर्चना भी करेंगे। अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे।
पीएम ने लिखा- महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं
प्रयागराज पहुंचने से पहले पीएम ने X पर लिखा- ‘आस्था के महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज प्रयागराज में दर्शन-पूजन के बाद महाकुंभ से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लूंगा। इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिलेगा।’
आस्था के महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज प्रयागराज में दर्शन-पूजन के बाद महाकुंभ से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लूंगा। इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिलेगा।https://t.co/QSDsvLmrz7
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2024
सीएम योगी ने किया स्वागत
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर लिखा- ‘माँ गंगा, माँ यमुना, माँ सरस्वती के आशीष से अभिसिंचित तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरा पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!’
माँ गंगा, माँ यमुना, माँ सरस्वती के आशीष से अभिसिंचित तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरा पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 13, 2024
महाकुम्भ भारत की समेकित आस्था, सर्वसमावेशी संस्कृति और अटूट एकता की जीवंत अभिव्यक्ति है।
नि:संदेह, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के पावन अवसर पर मिल रही इन सौगातों से आपके मार्गदर्शन में जारी प्रदेश की विकास एवं समृद्धि की यात्रा को और गति प्राप्त होगी।
आपके यशस्वी नेतृत्व में… https://t.co/Vno5OYXgFy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 13, 2024