लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार (1 नवंबर) देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें 2 एडीजी, 3 आईजी, 7 डीआईजी और 1 एसएसपी रैंक अफसर शामिल है। बहराइच हिंसा के दो महीने बाद गोंडा रेंज के डीआईजी को हटाया गया है। सरकार के भरोसेमंद आईपीएस कलानिधि नैथानी को मेरठ का डीआईजी बनाया गया है। आईजी मेरठ नचिकेता झा को आईपीएस कोटे से गृह सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा एडीजी रैंक के 2 अफसरों संजय सिंघल और राजा श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से रिक्त हुए पदों पर नई तैनाती की गई है। गृह सचिव रहे संजीव गुप्ता को संजय सिंघल की जगह ADG स्थापना बनाया गया है। संजीव गुप्ता DGP के GSO का भी काम देखेंगे।अ भी तक GSO का काम देख रहे एन रविंदर को अब ADG एंटी करप्शन की जिम्मेदारी दी गई है।
इन आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
इधर, बहराइच हिंसा 2 महीने बाद गोंडा के DIG अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटा दिया गया है, उन्हें इंटेलिजेंस में भेजा गया है। उनके स्थान पर लंबे समय से साइड पोस्टिंग पर तैनात अमित पाठक को भेजा गया है।