उत्तर प्रदेश, राजनीति

संभल हिंसा में 28वीं गिरफ्तारी, भीड़ को भड़काया था; कल कोर्ट में पेश होगी सर्वे की रिपोर्ट

संभल हिंसा में 28वीं गिरफ्तारी, भीड़ को भड़काया था; कल कोर्ट में पेश होगी सर्वे की रिपोर्ट

संभल: उत्‍तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा का गुरुवार (28 नवंबर) को 5वें दिन हिंसा से पहले का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स दूसरे युवक को ‘सामान’ लेकर जामा मस्जिद के पास बुला रहा है। दूसरे युवक ने पूछा कि कहां आना है तो कहा कि जुबैर के घर के पास आना है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के मोबाइल से यह ऑडियो पुलिस ने रिकवर किया है। यह भी दावा किया जा रहा है कि सामान शब्द का मतलब हथियार से है। हालांकि, पुलिस ने ऑफिशियल तौर पर इस ऑडियो पर कोई जानकारी नहीं दी।

वहीं, सपा नेता रामगोपाल यादव ने अजमेर शरीफ के मुद्दे पर कहा- ‘छोटे-छोटे जज बैठे हैं जो इस देश में आग लगवाना चाहते हैं। कोई मतलब नहीं है इसका। सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा समर्थित लोग कुछ भी कर सकते हैं, देश में आग लग जाए इससे इन्हें कोई मतलब नहीं है।’

अखिलेश यादव ने प्रशासन को घेरा

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन, सुरक्षाकर्मी और कुछ लोग नारे लगाते लग रहे हैं। सपा प्रमुख ने एक्स पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा- “जिन्होंने बवाल शुरू किया और जो पहले पहल फ़साद की वजह बने, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी?”

उधर, संभल प्रशासन ने संभल में दो दिन के लिए और इंटरनेट बंद कर दिया। अब शुक्रवार शाम 4 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। इधर, भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि जान-बूझकर दंगा भड़काना, पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाना, खुलेआम फायरिंग करना, पथराव करना, इस तरह की चीजें उत्तर प्रदेश में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इन घटनाओं के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

संभल हिंसा में 28वीं गिरफ्तारी, भीड़ को भड़काया था

संभल हिंसा में 28वीं गिरफ्तारी हुई है। आरोपी का नाम फरहत है। आरोप है कि हिंसा के बाद इसने एक वीडियो वायरल की। इसमें समुदाय के लोगों को उकसाया।

इससे पहले बुधवार को संभल हिंसा में मरने वाले अयान का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो मौत से चंद मिनट पहले का है। इसमें अयान कह रहा- मुझे गिरने की वजह से चोट लगी। अयान ने इस बयान के कुछ ही मिनट बाद दम तोड़ दिया था।

पुलिस ने जारी किए 100 पत्‍थरबाजों के पोस्‍टर

संभल पुलिस ने बुधवार को 100 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी किए। इनमें ज्यादातर लोग हाथ में पत्थर लिए हैं। मुंह बांधे हैं। पत्थरबाजों के सड़कों पर पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। योगी सरकार हिंसा में शामिल पत्थरबाजों से वसूली करेगी। संभल में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी।

कल संभल कोर्ट में पेश होगी सर्वे की रिपोर्ट

कल यानी शुक्रवार को चंदौसी कोर्ट में कल सर्वे की रिपोर्ट सबमिट की जाएगी। इसे लेकर कोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी पुलिस फोर्स तैनात है। 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शाही जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए थे। कोर्ट ने कमिश्नर नियुक्त करते हुए एक हफ्ते में सर्वे रिपोर्ट मांगी थी। पहली बार टीम ने 19 की रात को ही सर्वे किया था। दूसरी बार रविवार को जब सर्वे के लिए पहुंची थी तो हिंसा भड़क गई थी। कल जुमा भी है। इसलिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *