लखनऊ: लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग शुक्रवार को आयोजित की गई। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और राशि खन्ना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्क्रीनिंग में शामिल होंगे।
फिल्म की स्क्रीनिंग दोपहर 1:30 बजे फीनिक्स पलासियो मॉल में होगी। यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। मूवी में इस ऐतिहासिक घटना की सच्चाई को दर्शाने का प्रयास किया गया है। यूपी सरकार गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स-फ्री करने पर विचार कर रही है।
सीएम योगी की मौजूदगी और संदेश
मुख्यमंत्री योगी ने फिल्म देखने से पहले अपने संबोधन में कहा, ‘द साबरमती रिपोर्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाने वाला दस्तावेज है। इसे हर किसी को देखना चाहिए ताकि सच्चाई को समझा जा सके।’ फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा कि यह उनके लिए एक खास अनुभव है कि फिल्म की स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
विक्रांत मैसी के अनुसार, यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने के लिए बनाई गई है। कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, लखनऊ के विधायक और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष स्क्रीनिंग
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग 21, 22 और 23 नवंबर को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मुफ्त आयोजित की गई है। महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने बताया ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखें। जिससे उनको वो सच्चाई देखने और समझने को मिले गोधरा कांड के समय थी। सीएम योगी की इस फिल्म को देखने की खबर ने कार्यकर्ताओं और जनता के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। यह फिल्म न केवल गोधरा कांड की सच्चाई को दिखाती है, बल्कि एक ऐतिहासिक दृष्टिकोण भी प्रदान करती है।
द केरला स्टोरी और तेजस फिल्म देख चुके हैं सीएम योगी
12 मई, 2023 को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखी थी। 31 अक्टूबर, 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, अभिनेत्री कंगना रनौत व मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्म तेजस देखी थी।