बरेली: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे बेरोजगारों से ठगी के लिए जालसाजों ने नया तरीका अपनाया लिया है। इन ठगों ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद सहित पांच डिवीजनों में विभिन्न पदों पर भर्ती का फर्जी अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद उत्तर रेलवे मुख्यालय समेत डीआरएम मुरादाबाद आरके सिंह ने नोटिफिकेशन को फर्जी बताया है। मामले की जांच रेलवे इंटेलीजेंस ने शुरू कर दी है।
उत्तर रेलवे में मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली, फिरोजपुर और अंबाला डिवीजन आते हैं। दो दिन पहले इन पांचों डिवीजन में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके बाद भारत सरकार और रेलवे की मोहर के साथ आवेदन पत्र का प्रारूप भी जारी कर दिया गया। आवेदन का प्रारूप सामने आने के बाद रेलवे इंटेलिजेंस ने जांच की तो पता चला कि इस पर अधिकारियों के पदनाम और पते गलत दिए गए हैं।
रेलवे ने जागरूक करने के लिए शुरू की मुहिम
जांच के बाद रेलवे की ओर से स्पष्ट किया गया कि नोटिफिकेशन और आवेदन का प्रारूप पूरी तरह से फर्जी है। ठगों ने इसे युवाओं से ठगी की नीयत से जारी किया गया है। फर्जी नोटिफिकेशन को लेकर जागरूक करने के लिए उत्तर रेलवे ने सोशल मीडिया पर भी मुहिम शुरू की है। युवाओं से ठगों के झांसे में न आने की अपील की गई है।
फर्जी है नोटिफिकेशन: डीआरएम
डीआरएम मुरादाबाद आरके सिंह ने बताया कि रेलवे में भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पारदर्शिता के साथ रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल की आधिकारिक वेबसाइट से की जाती है। अन्य चारों डिवीजन के डीआरएम ने भी नोटिफिकेशन और आवेदन के प्रारूप को फर्जी करार दिया है।