प्रयागराज: प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने PCS और RO/ARO के करीब 20,000 छात्र धरने पर बैठे हैं। सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन 21 घंटे बाद भी जारी है। अब उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य छात्रों के समर्थन उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और जल्द ही समाधान निकालें। यह सुनिश्चित करें कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, बल्कि उनकी तैयारी में लगे।
इधर, मंगलवार (12 नवंबर) सुबह छात्रों ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों के साथ राष्ट्रगान किया। धरने की अगुवाई कर रहे पंकज पांडेय ने बताया कि आज हम लोग एक साथ थाली बजाकर आयोग को जगाने का प्रयास करेंगे।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को छात्रों के मुद्दों पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें अपने शासनकाल में हुई भर्तियों में भ्रष्टाचार को याद रखना चाहिए। पुलिस अधिकारी संयमित व्यवहार करें और छात्रों पर बल प्रयोग न हो। प्रतियोगी छात्रों से अनुरोध है कि वे अपनी…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 11, 2024
आयोग ने कहा- दो पालियों में होगी परीक्षा
उधर, सोमवार आधी रात कमिश्नर, जिलाधिकारी और आयोग के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। आयोग से बाहर आने के बाद डीएम ने छात्रों से वापस जाने और परीक्षा की तैयारी करने की अपील की, इस पर छात्र नाराज हो गए और धरना जारी रखने का फैसला लिया। आयोग ने रात 10:18 बजे सात पॉइंट में बयान जारी किया। इसमें कहा, आयोग और सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते दो पालियों में परीक्षा का फैसला लिया है। कुछ लोग छात्रों को बरगला रहे हैं।