उत्तर प्रदेश, राजनीति

UPPSC ऑफिस के बाहर हजारों छात्रों का प्रदर्शन, समर्थन में उतरे डिप्टी सीएम ने कहा- अफसर निकालें समाधान

UPPSC ऑफिस के बाहर हजारों छात्रों का प्रदर्शन, समर्थन में उतरे डिप्टी सीएम ने कहा- अफसर निकालें समाधान

प्रयागराज: प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने PCS और RO/ARO के करीब 20,000 छात्र धरने पर बैठे हैं। सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन 21 घंटे बाद भी जारी है। अब उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य छात्रों के समर्थन उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनें और जल्‍द ही समाधान निकालें। यह सुनिश्चित करें कि छात्रों का कीमती समय आंदोलन में नहीं, बल्कि उनकी तैयारी में लगे।

UPPSC ऑफिस के बाहर हजारों छात्रों का प्रदर्शन, समर्थन में उतरे डिप्टी सीएम ने कहा- अफसर निकालें समाधान

इधर, मंगलवार (12 नवंबर) सुबह छात्रों ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों के साथ राष्ट्रगान किया। धरने की अगुवाई कर रहे पंकज पांडेय ने बताया कि आज हम लोग एक साथ थाली बजाकर आयोग को जगाने का प्रयास करेंगे।

आयोग ने कहा- दो पालियों में होगी परीक्षा

उधर, सोमवार आधी रात कमिश्नर, जिलाधिकारी और आयोग के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। आयोग से बाहर आने के बाद डीएम ने छात्रों से वापस जाने और परीक्षा की तैयारी करने की अपील की, इस पर छात्र नाराज हो गए और धरना जारी रखने का फैसला लिया। आयोग ने रात 10:18 बजे सात पॉइंट में बयान जारी किया। इसमें कहा, आयोग और सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते दो पालियों में परीक्षा का फैसला लिया है। कुछ लोग छात्रों को बरगला रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *