लखनऊ: लखनऊ नगर निगम सीमा में रहने वाले 6,74,000 मकान मालिकों के लिए अच्छी खबर है। अब हाउस टैक्स की तरह यूजर चार्ज भी ऑनलाइन जमा होगा। इसके लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है। इसे दिसंबर अंत तक लागू करने की तैयारी है। ऐसे में यूजर चार्ज (कूड़ा उठान शुल्क) को भी घर बैठे ही जमा कर सकेंगे। नगर निगम प्रशासन ऑनलाइन यूजर चार्ज जमा करने वालों को कुछ छूट भी देने की योजना पर काम कर रहा है। शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का काम निजी संस्थाओं को दिया गया है।
यूजर चार्ज वसूली में पारदर्शिता लाने व शत-प्रतिशत वसूली के लिए नगर निगम प्रशासन ने इसे ऑनलाइन करने की तैयारी की है। हर महीने एक मकान से अधिकतम 100 रुपए यूजर चार्ज लिया जाता है। कई बार देखने में आता है कि भवन स्वामियों की ओर से यूजर चार्ज जमा नहीं किया जाता। ऐसे में अब निगम प्रशासन का प्रयास है कि यूजर चार्ज संबंधी व्यवस्था को भी ऑनलाइन कर दिया जाए, जिससे भवन स्वामी घर बैठे ही यूजर चार्ज जमा कर दें।
एक साथ जमा करने वालों को मिलेगी छूट
निगम प्रशासन की ओर से यह भी योजना लाने की तैयारी है कि एक मुश्त यूजर चार्ज जमा करने वाले भवन स्वामियों को 8-10% की छूट भी दी जाए। अभी तक हाउस टैक्स जमा करने वाले भवन स्वामियों को पांच से 10% तक की छूट दी जाती है। इसी तर्ज पर यूजर चार्ज जमा करने पर भी छूट मिलेगी।
कई वार्ड में नहीं उठ रहा कूड़ा
कई वार्डों में अभी डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन की सुविधा नहीं है। ऐसे में वहां के भवन स्वामियों की ओर से सुविधा का लाभ नहीं लिया जा सकता है। निगम प्रशासन का प्रयास है कि जिन वार्डों में अभी डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन नहीं हो रहा है, वहां पर तुरंत इस व्यवस्था को शुरू कराया जाए, जिससे वहां के भवन स्वामी भी ऑनलाइन यूजर चार्ज जमा कर सकें।