नई दिल्ली: देश में एक ओर लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जारी है तो वहीं, दूसरी ओर जो रुझान आ रहे हैं, वो शेयर मार्केट को पसंद नहीं आ रहे। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और ये देखते-देखते सुनामी में तब्दील हो गई। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 6000 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था तो वहीं, एनएसई निफ्टी 1900 अंक से ज्यादा फिसल गया था।
शेयर बाजार में मंगलवार को शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीएसई का सेंसेक्स 1700 अंक टूटकर ओपन हुआ था और दोपहर 12.20 बजे तक ये 6094 अंक की गिरावट लेते हुए 70,374 के लेवल पर आ गया। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स करीब 1947 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,316 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स 7.97 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 50 में 8.37 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
निवेशकों के 30 लाख करोड़ स्वाहा
बीते कारोबारी दिन सोमवार को जहां सेंसेक्स 2500 अंक और निफ्टी 733 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था, वहीं आज उससे ज्यादा रफ्तार से दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है और बीएसई एमकैप के अनुसार, उनकी करीब 30 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई है।