कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शेयर कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता (32) की हत्या कर शव को जिलाधिकारी आवास परिसर में छिपाने वाले आरोपी जिम ट्रेनर विमल ने पुलिसिया पूछताछ में हत्या की बात कबूली है। आरोपी ने कहा कि उसने हत्या एकता से पीछा छुड़ाने के लिए की थी।
आरोपी विमल ने बताया कि चैटिंग और कॉल पर बात होने के बाद नवंबर, 2023 से नजदीकियां बढ़ीं। दोनों लोग अक्सर कार में ही मिलते थे। कोई उन्हें देख न सके इसलिए शीशों में काली फिल्म लगवा दी थी। एकता उसे इस हद तक पसंद करने लगी कि जब वह किसी और महिला को जिम ट्रेनिंग देते देख लेती तो आग-बबूला होकर लड़ने लगती। खुद शादीशुदा थी, लेकिन उसे शादी करने से रोकती थी। कहती थी कि मेरे अलावा कहीं और शादी की तो अच्छा नहीं होगा। खुद भी उसके संग शादी करने को तैयार नहीं थी। रोज-रोज के झगड़े और धमकी से तंग आकर पीछा छुड़ाने के लिए हत्या के अलावा और कोई रास्ता नहीं था।
आवेश में नहीं, सोची-समझी साजिश में मारा
पूछताछ में आरोपी के अनुसार, नजदीकियां बढ़ने के बाद वे लोग अक्सर कार में ही मिलते थे। एकता कई दिन से जिम नहीं आ रही थी। करीब 15 दिन बाद 24 जून सुबह छह बजे वह जिम आई थी। उस समय वह अकेला था, एकता को जिम कराना शुरू किया तभी दो अन्य महिला सदस्य आ गईं। इसके बाद एकता को नींद की गोली मिला प्रोटीन शेक बनाकर दिया, जिसे पीने के बाद उसका सिर चकराने लगा तो उसे गाड़ी में जाकर बैठने को कह दिया। थोड़ी देर में वह आकर गाड़ी में बैठा और उसकी हालत का फायदा उठाकर उसके गले पर जोरदार पंच मारा। इससे वह बेसुध हो गई तो पहले से साथ लाई रस्सी से गला घोंट दिया। बचने की गुंजाइश न रहे इसलिए गला कस दिया।
वहीं, डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने भी कहा कि आरोपी ने फिल्म दृश्यम न तो देखी और न ही इस फिल्म की कहानी से प्रेरित होकर घटना की।
टुकड़ों में तब्दील हो चुका था कंकाल
एकता गुप्ता के शव का पोस्टमार्टम डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. मनीषा शुक्ला के पैनल ने किया। सूत्रों की मानें तो चार महीने से ज्यादा समय पहले एकता की हत्या कर शव दफनाया गया था, इसलिए कंकाल टुकड़ों में हो गया था। जोड़ से हड्डियां खुल गई थीं। वहीं, मौके से 206 की जगह एकता के शरीर की कम हड्डियां मिली हैं। डेढ़ से दो घंटे तक वीडियोग्राफी में हुए पोस्टमार्टम में हत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम एकता का भैरोघाट में अंतिम संस्कार करा दिया गया।
24 जून को लापता हुई थी कारोबारी की पत्नी
सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई। कारोबारी ने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।