उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

UP के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई शहरों में तालाब बनीं सड़कें

UP के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट, कई शहरों में तालाब बनीं सड़कें

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के 11 शहरों में रातभर बारिश हुई। प्रतापगढ़ में इतनी बारिश हुई है कि घरों में पानी घुस गया। सुल्तानपुर में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। गलियों में 2 फीट पानी भर गया है। एक मकान भरभराकर गिर गया। लखनऊ में तेज हवाओं के साथ रातभर कभी तेज कभी रिमझिम बारिश हुई।

वाराणसी, कानपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, बलरामपुर, कुशीनगर, प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या में भी बारिश हुई। वाराणसी रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव हो गया। सुल्तानपुर और जौनपुर और गाजीपुर में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। शासन ने NDRF, SDRF, अग्निशमन विभाग, आपदा राहत टीमों को अलर्ट किया है।

भदोही में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत

भदोही में आकाशीय बिजली गिरने से महिला और उसकी ननद की मौत हो गई। दोनों खेत की तरफ बकरी चराने गई थीं। इसी बीच बारिश होने लगी। जब तक दोनों बचने के लिए कहीं शरण ले पातीं। आकाशीय बिजली गिरने से दोनों झुलस गईं। परिजन दोनों को अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

सुल्तानपुर-जौनपुर में 8वीं तक के स्कूल बंद

जौनपुर और सुल्तानपुर में बारिश के चलते कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद कर दिया है। दोनों जिलों में रातभर कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हुई। सुल्तानपुर में बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया। रेल ट्रैक तक डूब गया। वहीं, जौनपुर में भी बारिश से गांव जाने वाले रास्तों में पानी भरा हुआ है।

अधिकारी राहत कार्य पर नजर रखें: मुख्‍यमंत्री

वहीं, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों के अफसरों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *