उत्तर प्रदेश

Kanwar Yatra 2024: कांग्रेस सांसद ने सीएम योगी को पत्र लिख कहा- ‘कांवड़ियों को खतरा’

Kanwar Yatra 2024: कांग्रेस सांसद ने सीएम योगी को पत्र लिख कहा- ‘कांवड़ियों को खतरा’

Kanwar Yatra 2024: सावन माह में भोले भक्तों की कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। इस बार बड़ी संख्या में लोग कांवड़ यात्रा में शामिल हो रहे हैं। इस बीच कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कांवड़ियों पर संभावित खतरे को लेकर यूपी में मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) के दौरान हाईटेंशन बिजली के तारों और बड़े आकार के म्यूजिक सिस्टम के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने कहा है कि बिजली के बुनियादी ढांचे का रखरखाव सही से नहीं होने, तार के ज्यादा नीचे लटके होने ऐसी घटनाएं होती हैं।

कार्ति चिदंबरम ने सुरक्षा मुद्दों को उठाया | Kanwar Yatra 2024

कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा से कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं। उन्होंने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है कि सोमवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है, इसलिए दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने जरूरी हैं। सांसद ने पत्र में पिछले कुछ वर्षों में कांवड़ यात्रा के दौरान हुई घटनाओं के लेकर सुरक्षा मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में हाई-टेंशन बिजली के तारों और बड़े आकार के म्यूजिक सिस्टम से जुड़ी दुखद दुर्घटनाएं देखी गईं।

जानकारी के अनुसार, हर साल 7 करोड़ कांवड़िया गौमुख हरिद्वार से गंगा जल लेकर के उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर होते हुए अपने गंतव्य की और जाते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार देर शाम मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर कांवड़ कंट्रोल रूम (Kanwar Yatra 2024) का उद्घाटन किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *