UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा तेज है कि राज्य में पार्टी संगठन और सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन चर्चाओं के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राज्य बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया था।
लखनऊ से दिल्ली तक (UP Politics) भाजपा के नेताओं के बैठकों का दौर चल रहा है। बुधवार को जहां बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तो वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वे आगामी मानसून सत्र को लेकर चर्चा और न्योता देने पहुंचे, क्योंकि 29 जुलाई से सरकार द्वारा विधानसभा मानसून सत्र बुलाने की संभावना है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पार्टी और सरकार के बीच मची खींचतान को लेकर चर्चा की गई है।
केशव मौर्य और सीएम योगी ने क्या कहा था? | UP Politics
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात के दौरान हुई बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि पार्टी संगठन सरकार से बड़ा है। सभी मंत्रियों, विधायकों और जन प्रतिनिधियों को पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए और उनके सम्मान का ख्याल रखना चाहिए। वहीं, यूपी भाजपा कार्यकारिणी समिति की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अति आत्मविश्वास ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा था कि 2014 और उसके बाद के चुनावों में बीजेपी के पक्ष में जितने प्रतिशत वोट थे, बीजेपी 2024 में भी उतने ही वोट हासिल करने में सफल रही है, लेकिन वोटों की शिफ्टिंग और अति आत्मविश्वास ने हमारी उम्मीदों को नुकसान पहुंचाया है।