प्रयागराज: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किन्नरों (ट्रांसजेंडर्स) का खास आशीर्वाद मिला। किन्नरों ने पीएम भाजपा की जीत के लिए भगवा कपड़े पहन खान ‘अनुष्ठान’ किया। एग्जिट पोल के बाद प्रयागराज में किन्नर समाज के लोगों ने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत की कामना करते हुए अनुष्ठान किया।
किन्नरों ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हमारे समाज ने खास पूजा की। एग्जिट पोल में जो जीत दिख रही है, उसके बाद हमने ये खास अनुष्ठान किया। प्रधानमंत्री मोदी इस चुनाव में जीतने जा रहे हैं। हमने इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर पर मिठाई खिलाई। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे देश का प्रचंड रूप से विकास होगा।
400 पार सीटों की कामना की
एक दूसरे किन्नर ने बताया कि आज हम लोगों ने यज्ञ-पूजा पाठ किया। यज्ञ से सब कुछ शुद्ध हो जाता है। हम कुलदेवी की पूजा करके ये कामना की है कि 4 जून को जो नतीजे आएं, उसमें पीएम मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने। हमने बीजेपी की 400 पार की सीटों के लिए कामना की। गौरतलब है कि 4 जून को चुनाव परिणाम आने से पहले 1 जून को एग्जि पोल्स के नतीजे सामने आए, जिसमें एनडीए सरकार प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज कर रही है।