देश-दुनिया, राजनीति, होम

Jammu-Kashmir: सेना की गाड़ी पर आतंकियों का हमला, चार जवान शहीद

Jammu-Kashmir: सेना की गाड़ी पर आतंकियों का हमला, चार जवान शहीद

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया है. आतंकियों ने सोमवार को सेना की गाड़ी पर गोलीबारी और फिर ग्रेनेड से अटैक किया. कुठआ जिले में हुआ यह हमला जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों मारे जाने और दो सैनिकों के शहीद होने के 24 घंटे बाद हुआ है.

आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना के वाहन मछेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर नियमित गश्त पर थे, जब उन पर हमला हुआ. घटनास्थल कठुआ से लगभग 150 किलोमीटर दूर है.

अधिकारियों ने कहा कि आंतकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंके और इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. सेना के जवान रूटीन पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर दोपहर करीब 3.30 बजे हमला कर दिया. पिछले 48 घंटों में जम्मू क्षेत्र में भारतीय सेना पर यह दूसरा हमला है. रविवार को राजौरी जिले में सेना के एक शिविर पर हमला किया गया। इसमें एक जवान घायल हो गया था.

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कठुआ में शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मैं कठुआ मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हूं. पुलिस और अर्धसैनिक बलों का संयुक्त अभियान जारी है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है.’

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने इस आतंकी घटना में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘कठुआ आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. आतंकियों द्वारा की गई इस कायरतापूर्ण घटना से देश डरने व झुकने वाला नहीं है. हमारे सुरक्षाबल आतंकियों की इस हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब देंगे.’

भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने एक्स पर लिखा, ‘कठुआ में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले बहादुर जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं0 इस कायरतापूर्ण हमले से हमारी हिम्मत कमजोर नहीं होगी. हमारे सुरक्षाबल इस बर्बरता का मुंहतोड़ जवाब देंगे और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे.’

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *