बरेली: बहेड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और शातिर गौ–तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आठ जनवरी को सुकटिया गांव के गन्ने के खेत में हुई गौकशी की घटना में शामिल अपराधी नारायण नगला क्षेत्र के पास फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।
इस सूचना पर थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जंगल के रास्तों पर घेराबंदी शुरू की। एक बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ अबरार
पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर अवैध असलहों से सीधी फायरिंग झोंक दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी अबरार के पैर में जा लगी और वह बाइक से गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी कर अबरार और उसके साथी मुरसलीन को मौके से दबोच लिया। घायल अबरार रामपुर के थाना मिलक का रहने वाला है, जिसे तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना बहेड़ी #bareillypolice द्वारा गौकशी में संलिप्त 02 शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलहे एवं गौकशी के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर की जा रही पुलिस कार्यवाही के संबंध में श्री अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बहेड़ी, बरेली की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/xsT2xejnGO
— Bareilly Police (@bareillypolice) January 14, 2026
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो 315 बोर के तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। इसके अलावा उनके पास से एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे गंडासे, छुरियां, कुल्हाड़ी, सुआ और रस्सी बरामद हुई है। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि ये अपराधी बेहद शातिर हैं और प्रतिबंधित पशुओं के अवैध वध में संलिप्त थे। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।