उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली में गौ-तस्करों ने भागते समय की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक को लगी गोली

बरेली में गौ-तस्करों ने भागते समय की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक को लगी गोली

बरेली: बहेड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और शातिर गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आठ जनवरी को सुकटिया गांव के गन्ने के खेत में हुई गौकशी की घटना में शामिल अपराधी नारायण नगला क्षेत्र के पास फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।

इस सूचना पर थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जंगल के रास्तों पर घेराबंदी शुरू की। एक बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा किया गया।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ अबरार

पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर अवैध असलहों से सीधी फायरिंग झोंक दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी अबरार के पैर में जा लगी और वह बाइक से गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी कर अबरार और उसके साथी मुरसलीन को मौके से दबोच लिया। घायल अबरार रामपुर के थाना मिलक का रहने वाला है, जिसे तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो 315 बोर के तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। इसके अलावा उनके पास से एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जैसे गंडासे, छुरियां, कुल्हाड़ी, सुआ और रस्सी बरामद हुई है। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि ये अपराधी बेहद शातिर हैं और प्रतिबंधित पशुओं के अवैध वध में संलिप्त थे। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *