लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह-सुबह मथुरा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। गाजियाबाद और नोएडा में भी बूंदाबांदी हुई। बर्फीली हवाओं के साथ हुई बारिश ने ठंड और बढ़ा दी। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। इसके अलावा अयोध्या, झांसी, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजियाबाद और मेरठ सहित लगभग 35 जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। कई जगह विजिबिलिटी शून्य तक सिमट गई।
शुक्रवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में अलीगढ़ सबसे ठंडा रहा। पारा 3.4°C रिकॉर्ड किया गया। मेरठ में पारा 4.3°C, रायबरेली में 4.4°C, बरेली-बाराबंकी और बिजनौर में 4.5°C और रहा। लखनऊ-कौशांबी-मेरठ में 8वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद हैं। बाकी कक्षाएं सुबह 10 से चलेंगी। इसके अलावा शाहजहांपुर में 12वीं तक स्कूल 14 जनवरी, मथुरा, प्रयागराज, बरेली-अंबेडकरनगर, कन्नौज, चंदौली में 10 जनवरी तक बंद हैं।
सड़क, रेल और हवाई सफर प्रभावित
कोहरे की वजह से सड़क, रेल और हवाई सफर बुरी तरह प्रभावित हुआ। गोरखपुर, झांसी समेत तमाम रेलवे स्टेशन पर 70 ट्रेनें लेट हैं। बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल (02563) ट्रेन 27 घंटे लेट रही। लखनऊ-वाराणसी समेत तमाम एयरपोर्ट्स पर 20 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं।
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि बर्फबारी वाले पहाड़ी इलाकों से यूपी में ठंडी पछुआ हवा आ रही है। जनवरी के पहले हफ्ते प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ी। धूप बेअसर रही। जिससे कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही। फिलहाल उत्तरी पंजाब में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में धीरे-धीरे बदलेगा। तीन दिन मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा। 11 जनवरी से कोहरे में कमी आ सकती है।
दो दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
10 जनवरी: पूर्वी यूपी में घना कोहरा रहेगा। विजिबिलिटी शून्य से 100 मीटर तक रह सकती है। पश्चिमी यूपी में भी कुछ स्थानों पर घना कोहरा रह सकता है। बर्फीली हवाओं से गलन बनी रहेगी।
11 जनवरी: पूर्वी और पश्चिमी यूपी में घने कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है। कुछ जगहों में बादल छाए रहेंगे। तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। सर्द हवाएं ठंडक बनाए रखेंगी।
एटा में 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद
एटा में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। जिला स्कूल निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के अनुसार 9 से 14 जनवरी तक जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन, परिषदीय, आईसीएसई, सीबीएसई, केजीवीवी और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
