उत्तर प्रदेश, राजनीति, हेल्थ

बरेली पहुंचे उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की स्‍वास्‍थ्‍य कार्यों की समीक्षा, फरीदपुर विधायक को दी श्रद्धांजलि

बरेली पहुंचे उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की स्‍वास्‍थ्‍य कार्यों की समीक्षा, फरीदपुर विधायक को दी श्रद्धांजलि

बरेली: उत्‍तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने दिवंगत विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट की और अपनी गहरी संवेदनाएं जताईं। इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, विधायक राजीव अग्रवाल और विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा सहित कई नेताकार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इससे पहले डिप्टी सीएम ने अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तीखा निशाना साधा। पाठक ने कहा कि सपा मतलब एक खानदान की पार्टी, जिनका एकमात्र एजेंडा प्रदेश को लूटना और गुंडेमाफियाओं को संरक्षण देना रहा है। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को सख्त हिदायत दी कि दवाओं की कोई कमी नहीं है, बस समय पर डिमांड भेजें। मरीजों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर हाल में बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना ही सरकार की प्राथमिकता है।

डॉक्टरों को पांच लाख सैलरी का ऑफर, भर्ती के लिए बना अलग आयोग

स्वास्थ्य व्यवस्था पर बात करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार देश का पहला रिवर्स बिडिंग प्रयोग लेकर आई है। इसके तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों को 5 लाख रुपये महीने तक का वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने बरेली के निजी डॉक्टरों को भी आमंत्रण देते हुए कहा, इतनी सैलरी तो डीएम की भी नहीं होती। अगर कोई हार्ट स्पेशलिस्ट सरकारी सेवा में आना चाहता है, तो सीएमओ उसे तत्काल भर्ती करें। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों और प्रोफेसरों की कमी को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए अलग से चिकित्सा सेवा चयन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है, जिससे जल्द ही पारदर्शी भर्तियां शुरू होंगी।

वहीं, अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग और वोट काटे जाने के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री ने कहा, सपा मुखिया अपनी संभावित हार को देख बौखला गए हैं और अभी से भूमिका बांध रहे हैं। वे दूसरे की जाति और नाम का सहारा लेकर चुनाव की वैतरणी पार करना चाहते हैं, लेकिन उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे खुद बूथों पर जाकर देखें, निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर काम हो रहा है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जैसे बिहार की जनता ने आरजेडी के जंगलराज को नकारा, वैसे ही यूपी की जनता 2027 में सपा के गुंडाराज को नकार देगी।

मोदी की योजनाओं ने जीता जनजन का भरोसा

गरीब कल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए पाठक ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। कोरोना काल से लेकर अब तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज सड़क, बिजली, पानी और अस्पताल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं पर जनता का भरोसा सिर्फ भाजपा सरकार ने जीता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *