Bareilly: कोरोना काल के दौरान मार्च 2020 में बंद की गई 54461-62 बरेली-बांदीकुई पैसेंजर का फिर नियमित संचालन शुरू किया जाएगा। बरेली वाया चंदौसी-अलीगढ़ ब्रांच लाइन से गुजरने वाली इस गाड़ी के नियमित संचालन की काफी समय से मांग की जा रही थी। रेलवे ने गाड़ी के नियमित संचालन की समय सारिणी तो जारी कर दी है, लेकिन अभी तारीख तय नहीं की है।
बरेली-बांदीकुई पैसेंजर 418 किलोमीटर की दूरी 15 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। यह गाड़ी रास्ते के 55 स्टेशनों पर ठहराव लेगी। समय सारिणी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। यह अनारक्षित गाड़ी है और सप्ताह में प्रतिदिन संचालित की जाएगी। जारी समय सारिणी के अनुसार गाड़ी के नंबर में बदलाव किया गया है।
54356 बरेली-बांदीकुई पैसेंजर शाम 6.01 बजे बरेली से चलने के बाद चंदौसी, अलीगढ़, मिथावली, एत्मादपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5:45 बजे बांदीकुई पहुंचेगी। वापसी में 54355 बांदीकुई-बरेली पैसेंजर दोपहर 2:50 बजे बांदीकुई से चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:20 बजे बरेली आएगी।