नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की गुरुवार को 101वीं जयंती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कृतज्ञ राष्ट्र भारत रत्न वाजपेयी के योगदान को याद कर रहा है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनीतिक-सामाजिक हस्तियों ने दिल्ली में बनाए गए स्मारक- ‘सदैव अटल’ जाकर दिवंगत राजनेता को नमन किया।
पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आज दिल्ली में उनके स्मृति स्थल ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य मिला। जनसेवा और राष्ट्रसेवा को समर्पित उनका जीवन देशवासियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/ttQvNyrxGW
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
इससे पहले पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए अपने एक्स हैंडल पर वीडियो साझा किया। उन्होंने वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को राजनीति का आदर्श मानक करार दिया। संस्कृत के श्लोक का उद्धरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वाजपेयी की जयंती उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का खास मौका है। पीएम मोदी ने वाजपेयी के व्यक्तित्व और आचरण को भी रेखांकित किया। बकौल प्रधानमंत्री मोदी, वाजपेयी ने राष्ट्रहित को हमेशा सबसे ऊपर रखा।
आदरणीय अटल जी की जन्म-जयंती हम सबके लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का एक विशेष अवसर है। उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित… pic.twitter.com/jPHRsrGDD7
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने सदैव अटल जाकर दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई भाजपा नेताओं ने सदैव अटल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। एक्स हैंडल पर वीडियो संदेश जारी करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए स्मारक- सदैव अटल जाकर भी उन्हें नमन किया।
LIVE: President Droupadi Murmu pays homage to Shri Atal Bihari Vajpayee on his Birth Anniversary at Sadaiv Atal https://t.co/vuElfUlsBg
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 25, 2025
इन हस्तियों ने भी किया नमन
अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक सदैव अटल पर संगीतबद्ध श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, हाल ही में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नवीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सहित कई धर्मगुरु भी शामिल हुए। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अटल जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुशासन के शाश्वत आदर्श, सहजता एवं सहृदयता के प्रतीक, हमारे प्रेरणा पुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं प्रदेश वासियों को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक बधाई।
'राजनेता' से 'राष्ट्रनेता' तक उनकी यशस्वी यात्रा… pic.twitter.com/LWWl4XA6lM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 25, 2025