स्पोर्ट्स डेस्क: महिला क्रिकेटर्स की घरेलू मैच फीस अब बढ़ा दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फीस बढ़ाने का फैसला लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, वुमन प्लेयर्स को अब एक फर्स्ट क्लास और वनडे मैच के लिए 50 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, एक टी-20 खेलने पर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। बीसीसीआई इंटरनेशनल मैचों के लिए विमेंस प्लेयर्स की फीस पहले ही मेंस के बराबर कर चुका है।
बीसीसीआई ने 22 दिसंबर को ऑनलाइन मीटिंग की, इसमें महिला प्लेयर्स की फीस बढ़ाने पर फैसला लिया गया। अब घरेलू क्रिकेट में महिला और पुरुष प्लेयर्स को एक बराबर मैच फीस दी जाएगी। वनडे और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहने वालीं प्लेयर्स को 50 हजार रुपये मिलेंगे, वहीं बेंच पर बैठने वाली प्लेयर्स को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।
टी-20 के लिए भी मिलेंगे 25 हजार
टी-20 में प्लेइंग-11 में शामिल प्लेयर्स को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे, वहीं बेंच पर बैठने वालीं प्लेयर्स को 12,500 रुपये मिलेंगे। इससे पहले टी-20, वनडे और फर्स्ट क्लास में एक मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने पर वुमन प्लेयर्स को 20 हजार रुपये ही मिलते थे। वहीं, बेंच पर बैठने वालीं खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये दिए जाते थे।
वहीं, स्टेट और जोनल टीम से खेलने वालीं जूनियर प्लेयर्स की मैच फीस भी बढ़ा दी गई है। अब वनडे और फर्स्ट क्लास मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहने पर 25 हजार और बेंच पर बैठने वाली प्लेयर्स को 12,500 रुपए मिलेंगे। वहीं, टी-20 मैचों के लिए प्लेइंग-11 में शामिल प्लेयर्स को 12,500 और एक्स्ट्रा प्लेयर्स को 6,250 रुपए दिए जाएंगे।
एक सीजन खेलने पर मिलते थे 2 लाख रुपये
BCCI ने बताया कि पहले सीनियर महिला प्लेयर को एक घरेलू सीजन में लीग स्टेज खेलने पर 2 लाख रुपये मिलते थे। वहीं, अब 4 वनडे खेलने पर ही प्लेयर्स 2 लाख रुपये कमा लेंगी। एक सीजन खेलने पर अब प्लेयर्स को 5 से 7 लाख रुपये मिलेंगे। मैचों की संख्या बढ़ने पर खिलाड़ियों की कमाई भी बढ़ जाएगी।
अंपायर्स की फीस भी बढ़ाई
BCCI ने महिला क्रिकेटर्स के साथ मैच रेफरी और अंपायर्स की फीस बढ़ाने का फैसला भी कर लिया। अंपायर्स को अब लीग स्टेज में एक दिन की अंपायरिंग के लिए 40 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, नॉकआउट मैचों में यह फीस बढ़कर 50 से 60 हजार रुपये तक पहुंच जाएगी। देश के 79 मैच रेफरी की फीस अंपायर्स के बराबर ही रहेगी।