उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, पहले दिन सपा विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि के बाद सदन स्थगित

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, पहले दिन सपा विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि के बाद सदन स्थगित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार (19 दिसंबर) से शुरुआत हो गई है। सत्र के पहले दिन का माहौल काफी गमगीन रहा। मऊ की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह के हालिया निधन पर सदन में शोक प्रस्ताव लाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और विपक्षी नेताओं ने सुधाकर सिंह के व्यक्तित्व और उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

सदन में दो मिनट का मौन रखकर शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई गई, जिसके बाद कार्यवाही को सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यह सत्र काफी संक्षिप्त है, जो 24 दिसंबर तक चलेगा। शनिवार और रविवार को सदन का अवकाश रहेगा। सोमवार को योगी सरकार सदन में अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) पेश करेगी। बजट पेश होने के बाद इस पर विस्तृत चर्चा होगी और इसे पास कराया जाएगा।

विपक्ष के निशाने पर ये मुद्दे

भले ही यह सत्र कुछ ही दिनों का है, लेकिन राजनीतिक पारा पूरी तरह चढ़ा हुआ है। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने सरकार को घेरने के लिए चक्रव्यूह तैयार कर लिया है।

  • SIR और कफ सिरप मामला: सपा Special Investigation Report (SIR) और कोडीन कफ सिरप मामले में सरकार पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा रही है।
  • किसानों की समस्याएं: खाद की किल्लत, कालाबाजारी और गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से उठेगा।
  • जनता से जुड़े सवाल: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था को लेकर भी सपाई सरकार को कटघरे में खड़ा करने की तैयारी में हैं।

सरकार ने भी कसी कमर

विपक्ष के तेवरों को देखते हुए सरकार ने भी पलटवार की पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे हर सवाल का जवाब पूरी मजबूती और तथ्यों के साथ दें। सदन के भीतर और बाहर किसी भी तरह के हंगामे या विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *