उत्तर प्रदेश, राजनीति

अखिलेश यादव के बयान पर डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य का पलटवार, बरेली में बोले- सपा, नमाजवादी पार्टी है

अखिलेश यादव के बयान पर डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य का पलटवार, बरेली में बोले- सपा, नमाजवादी पार्टी है

बरेली: उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बरेली पहुंचे। यहां उन्‍होंने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव फर्जी मतदाताओं के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि उनका एक-एक कार्यकर्ता एक हजार स्थानों पर वोट डाले। अखिलेश यादव जब SIR पर वोट कटने का बयान देते हैं तो लोग उन पर हंसते हैं। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी ‘नमाजवादी पार्टी’ है।

SIR लेाकतंत्र का पवित्र महायज्ञ

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि SIR लोकतंत्र का पवित्र महायज्ञ है। बीजेपी का कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहा है। एसआईआर में हिस्सा ले रहा है। वैसे तो SIR में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके के लोग भी हिस्सा ले रहे है। ये सभी अंदर हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन बाहर विरोध कर रहे हैं। इस विरोध का कोई मतलब नहीं है, ये बेमतलब का विरोध है।

अखिलेश यादव पर हंसते हैं लोग

केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जब SIR पर वोट कटने का बयान देते हैं तो लोग उन पर हंसते हैं। अभी तो SIR की प्रक्रिया में जो फॉर्म दिए गए हैं, वो जमा हो रहे हैं। अभी मतदाता सूची प्रकाशित होगी। फिर फॉर्म 6,7,8 भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। उसके बाद जो मतदाता सूची प्रकाशित होगी, वो अंतिम होगी। अगर अखिलेश यादव फर्जी मतदाताओं के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं तो एक समाजवादी समर्थक को एक हजार स्थान पर वोट डालने का मौका मिले। भाजपा फॉर्म 6 लेकर तैयार है।

अखिलेश यादव के बयान ‘भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी नहीं, राष्ट्रविवादी पार्टी है’ के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, समाजवादी पार्टी नहीं है, बल्कि वो नमाजवादी पार्टी, परिवारवादी, भ्रष्टाचारवादी पार्टी है। गुंडों अपराधियों का सरंक्षण करने वाली पार्टी है। उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा चार विधानसभा चुनाव जीत चुकी है। पश्चिम बंगाल में भी कमल खिलेगा। भाजपा 2027 के विधानसभा चुनाव में 2017 से भी बड़ी जीत हासिल करेगी। सपा के अहंकार को चकनाचूर करेगी।

विपक्ष को अपने वोट बैंक की चिंता

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संसद में वंदे मातरम् की 150 वर्षगांठ पर चर्चा में विपक्ष का रुख नकारात्मक रहा। इनको अपने वोट बैंक की चिंता है। सपा मुस्लिम तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करती है। समाजवादी पार्टी ने राजनीति का अपराधीकरण किया था। भाजपा ने राजनीति को अपराध मुक्त किया है। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादव वंदे मातरम् का गान करें और अपने कार्यकर्ताओं से भी गान कराएं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *