स्पोर्ट्स

India Tour Of Zimbabwe 2024: तीन IPL खिलाड़ियों को मौका, जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में मिली जगह

India Tour Of Zimbabwe 2024: तीन IPL खिलाड़ियों को मौका, जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में मिली जगह

India Tour Of Zimbabwe 2024: शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। मगर, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम स्क्वॉड में बड़े बदलाव करते हुए तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। इन तीन खिलाड़ियों में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा शामिल हैं।

भारत और जिम्बाब्वे (India Tour Of Zimbabwe 2024) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इन तीनों ही खिलाड़ी को शुरुआती दो मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। हर्षित राणा को पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। इन तीन खिलाड़ियों ने शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को शुरुआती दो मुकाबलों के लिए रिप्लेस किया गया है। तीनों ही खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा थे।

बारबाडोस में फंसी है टीम इंडिया | India Tour Of Zimbabwe 2024

गौरतलब है कि अभी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया बारबाडोस से लौट नहीं सकी है, क्‍योंकि वहां तूफान ने आफत मचा रखी है। हालांकि, बुधवार शाम तक खिलाड़ियों के वापस आने की उम्‍मीद है। हालांकि, यही वजह है साई, जितेश और हर्षित तीनों ही खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे के लिए रवाना नहीं हो सके। लेकिन, बाद में उन्‍हें जोड़ते हुए ऐलान कर दिया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *