उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

जैश के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टर से पूछताछ करने श्रीनगर जाएगी UP ATS, पढ़ें पूरी खबर

जैश के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टर से पूछताछ करने श्रीनगर जाएगी UP ATS, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश से पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद माड्यूल के सदस्यों से पूछताछ करने के लिए UP ATS की टीम दिल्‍ली और श्रीनगर जाएगी। एटीएस श्रीनगर में डॉ. शाहीन, उसके भाई डॉ. परवेज और सहारनपुर से गिरफ्तार डॉ. आदिल से उनसे जुड़े बाकी लोगों और मददगारों के बारे में पता लगाएगी। साथ ही, श्रीनगर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ की रिपोर्ट के आधार पर सवाल किए जाएंगे।

वहीं, दूसरी ओर श्रीनगर पुलिस ने भी यूपी पुलिस से जैश के यूपी में मौजूद स्लीपिंग माड्यूल्स, फायनेंसर और जेल में बंद आतंकियों के बारे में सूचना मांगी है। कानपुर से डॉ. आरिफ मीर और हापुड से डॉ. फारुख अहमद डार को हिरासत में लिए जाने के बाद उनसे भी पूछताछ के लिए एटीएस की सहारनपुर स्थित देवबंद यूनिट की टीम को दिल्ली भेजा गया है। बता दें कि दोनों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते 24 घंटे के दौरान हिरासत में लिया है।

तीन राज्‍यों में की पुलिस, आईबी और गृह मंत्रालय कर रहा छानबीन

दरअसल, फरीदाबाद माड्यूल का खुलासा होने के बाद दिल्ली में बम धमाके की वारदात से जैश-ए-मोहम्मद की तीन राज्यों में गहरी पैठ सामने आई है, जिसके बाद तीनों राज्यों की पुलिस के साथ आईबी और केंद्रीय गृह मंत्रालय भी इस मामले की गहनता से छानबीन कर रहा है। आईबी के अधिकारी तीनों राज्यों के पुलिस प्रमुखों और एटीएस चीफ के संपर्क में हैं और तमाम जानकारियों को साझा किया जा रहा है, जिससे जैश-ए-मोहम्मद के इस नेटवर्क को नेस्तनाबूद किया जा सके।

इसी वजह से एटीएस यूपी से पकड़े जा रहे सभी आरोपियों और संदिग्धों से पूछताछ करेगी ताकि उनके नेटवर्क का पता लगाकर जैश के मददगारों के खिलाफ भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा सके। बता दें कि इस नेटवर्क में शामिल छह डॉक्टरों को अभी तक पकड़ा जा चुका है। इनमें डॉ. मुजम्मिल, डॉ. आदिल, डॉ. शाहीन, डॉ. परवेज, डॉ. आरिफ मीर और डॉ. फारुख अहमद डार शामिल है। सूत्रों की मानें तो अभी कश्मीर निवासी कई डॉक्टर एजेंसियों के रडार पर हैं। ये जिन संस्थानों में काम कर रहे हैं, वहां लगातार एटीएस छानबीन कर रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *