उत्तर प्रदेश, राजनीति

बाराबंकी के टिकैतनगर में पटाखा फैक्‍ट्री में हुआ विस्फोट, दो लोगों की मौत

बाराबंकी के टिकैतनगर में पटाखा फैक्‍ट्री में हुआ विस्फोट, दो लोगों की मौत

बाराबंकी: बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बाद एक पटाखा फैक्‍ट्री में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। विस्फोट के बाद फैक्‍ट्री से उठे धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में हुई इस घटना के घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

मामले की जांच जारी

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि फैक्‍ट्री के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अंदर कुछ ऐसी गतिविधि चल रही थीं, जिससे विस्फोट हुआ। फिलहाल, मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमाके के वक्त फैक्ट्री में सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अभी हालात सामान्य हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *