उत्तर प्रदेश, दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति

Delhi Blast Update: आतंकियों की एक और कार की तलाश, अस्पताल में घायलों से मिले PM मोदी

Delhi Blast Update: आतंकियों की एक और कार की तलाश, अस्पताल में घायलों से मिले PM मोदी

नई दिल्‍ली: दिल्ली धमाके को लेकर पुलिस ने बुधवार (12 नवंबर) को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट गाड़ी की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा एक और कार भी थी, जिसका नंबर DL10CK0458 था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कार में भी विस्फोटक हो सकता है। दिल्ली के अलावा पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में तलाश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने LNJP अस्पताल में दिल्ली लाल किला धमाके में घायलों से मुलाकात की। वे दोपहर 2 बजे भूटान दौरे से लौटे थे और सीधे एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने X पर लिखा- ‘साजिश रचने वालों को सजा दिलाई जाएगी।’

सीसीएस की बैठक करेंगे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी करीब आधा घंटा अस्पताल में रहे और घायलों से बातचीत की। पीएम शाम को कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की बैठक करेंगे। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस घटना का ब्योरा रखेंगे। इसके बाद विस्फोटक से जुड़ी बाकी जानकारियां सार्वजनिक की जा सकती हैं।

उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों की 200 बम (IEDs) से 26/11 जैसे हमले की साजिश थी। दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद को निशाना बनाया जाना था। दिल्ली के लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों को चुना था। इनके अलावा, देशभर के रेलवे स्टेशनों और बड़े मॉल्स भी टारगेट पर थे।

साजिश जनवरी से चलने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, यह साजिश जनवरी से ही चल रही थी। आतंकी मॉड्यूल का संबंध पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से बताया जा रहा है। जांच एजेंसियों का कहना है कि आतंकियों का मकसद धार्मिक स्थलों पर हमला कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के कुछ डॉक्टरों को चुना, जिससे वे बिना रोकटोक कहीं भी जा सकें।

पुलिस को अल फलाह यूनिवर्सिटी के एक और डॉक्टर की तलाश

दिल्ली पुलिस को एक अन्य डॉ. निसार उल हसन की भी तलाश है। निसार दिल्ली ब्लास्ट के बाद से लापता है। निसार फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। उसे कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण अस्पताल से बर्खास्त कर दिया गया था। निसार पर 2023 में आरोप तय किए गए थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *