UP MLC By Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मंगलवार (दो जुलाई) को विधान परिषद उप चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार बहोरन लाल मौर्य ने नामांकन दाखिल किया है। आखिरी दिन उन्होंने विधान परिषद में पर्चा दाखिला किया। इससे पहले विधान परिषद उप चुनाव के लिए सोमवार को बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था। विधान परिषद में इस सीट का कार्यकाल जुलाई, 2028 तक होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीएल मौर्य चुनाव जीतकर विधान परिषद में पहुंचेंगे और आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से रखेंगे। नामांकन (UP MLC By Election 2024) दाखिल के दौरान सीएम योगी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, कपिल देव अग्रवाल, बलदेव सिंह औलख आदि मौजूद रहे।
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट | UP MLC By Election 2024
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव से पहले सपा पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही एमएलसी पद से भी त्यागपत्र दिया था। यूपी विधान परिषद उप चुनाव के लिए 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोटिंग होनी है और शाम पांच बजे वोटों को मतगणना होगी।