उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, राजनीति

एसआरएमएस रिद्धिमा में 12वां नेशनल आर्ट कंपटीशन, “कलर बैलून” में ये रहे विजेता  

एसआरएमएस रिद्धिमा में 12वां नेशनल आर्ट कंपटीशन, “कलर बैलून” में ये रहे विजेता  

बरेली: एसआरएमएस रिद्धिमा में 12वीं राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बरेली शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों एवं कॉलेज से 100 से अधिक प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के ग्रुप ए में एसआर इंटरनेशनल की छात्रा रिया सिंह, ग्रुप बी में ग्रुप बी में एसआर इंटरनेशन के प्रकाश खंडेलवाल और ग्रुप सी में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज की अणिमा लाल ने पहला स्थान हासिल किया।

इस वर्ष तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 6-8, 9-12 एवं स्नातक स्तर के विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता में स्वच्छ भारत, यूनिटी इन डाइवर्सिटी और आर्ट फॉर्म्स ऑफ इंडिया विषय पर चित्र बनाकर प्रदर्शित करना था। प्रतियोगिता में प्रत्येक स्तर के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट कल्पनाशीलता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों के लिए कला विभाग की ओर से एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। इसमें 50 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में कला विभाग के गुरु सौरभ रस्तोगी ने जल, तैल एवं एक्रेलिक रंगों के मिश्रण एवं संयोजन की जानकारी दी और मानव आकृति का परिमाण युक्त चित्रण करना भी सिखाया।

एसआरएमएस रिद्धिमा में 12वां नेशनल आर्ट कंपटीशन, “कलर बैलून” में ये रहे विजेता  

रिद्धिमा में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स

कार्यशाला एवं कला प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति ने विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार एवं प्रणाम पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि संस्थान का कला विभाग इसी प्रकार कार्यशालाओं, कला प्रतियोगिताओं एवं कला प्रदर्शनियों का आयोजन निरंतर रूप से करता आ रहा है। इससे बच्चों की कल्पनाशीलता बढ़ती है और प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। रिद्धिमा में चित्रकला के साथ ही अन्य विधाओं में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कराए जाते हैं, यह इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ (छत्तीसगढ़) से मान्यता प्राप्त कोर्स हैं।

एसआरएमएस रिद्धिमा में 12वां नेशनल आर्ट कंपटीशन, “कलर बैलून” में ये रहे विजेता  

12वें नेशनल आर्ट कंपटीशन “कलर बैलून” के विजेता

12वें नेशनल आर्ट कंपटीशन “कलर बैलून” के ग्रुप ए में एसआर इंटरनेशनल की छात्रा रिया सिंह को प्रथम और यहीं की संस्कृति यादव को द्वितीय स्थान हासिल हुआ। द गुरु स्कूल की अनुकृति वार्ष्णेय को तीसरा स्थान मिला। ग्रुप बी में एसआर इंटरनेशन के प्रकाश खंडेलवाल को पहला, हार्टमैन कॉलेज की उन्नति कपूर को दूसरा और द गुरु स्कूल की संस्कृति शर्मा को तीसरा स्थान मिला। ग्रुप सी में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज की अणिमा लाल पहले स्थान पर रहीं, एसआरएमएस सीईटी की प्रतिभा पाल और यहीं के केशव बघेल को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *