लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक साथ 23 पीपीएस अधीक्षकों के तबादले के आदेश जारी हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बीच हुए इस बड़े फेरबदल को प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब यूपी पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है।
इन तबादलों में कई प्रमुख अधिकारियों के पद बदले गए हैं। गौतमबुद्धनगर से वाराणसी जा रहे अपर पुलिस उपायुक्त बीएस वीर कुमार अब गाजियाबाद में 47वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक बनकर तैनात होंगे। गाजियाबाद के अपर पुलिस आयुक्त सच्चिदानंद को लखनऊ एसएसएफ मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. संजय कुमार अब फतेहगढ़ से सीतापुर की 27वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक बनेंगे।
यूपी 112 में अपर पुलिस अधीक्षक बने निवेश कटियार
इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक सुबोध गौतम अब हरदोई में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) बनेंगे। हरदोई से नृपेन्द्र को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। कुशीनगर के निवेश कटियार को लखनऊ स्थित यूपी 112 में अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया। दिनेश कुमार पुरी को गोरखपुर में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


इन सभी तबादलों के बीच एक तबादला रोक दिया गया है। संतोष कुमार-II का गोरखपुर में अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) के पद पर होने वाला स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है।