उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, राजनीति

लखनऊ में 59 केंद्रों पर PCS-प्री का पेपर, 5 मिनट लेट पहुंचे अभ्यर्थी को सेंटर से लौटाया

लखनऊ में 59 केंद्रों पर PCS-प्री का पेपर, 5 मिनट लेट पहुंचे अभ्यर्थी को सेंटर से लौटाया

लखनऊ: राजधानी में 59 केंद्रों पर PCS-प्री का पेपर कराया जा रहा है। इन सेंटर्स पर 27,456 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी सेंटर्स पर बड़ी चेकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। नेशनल पीजी कॉलेज में पुलिस अधिकारी भी ड्यूटी पर हैं।

आशियाना के महाराजा बिजली पासी पीजी कॉलेज में 8:45 बजे गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद पहुंचे अभ्यर्थियों को अंदर नहीं जाने दिया गया। प्रयागराज से आए एक अभ्यर्थी को 5 मिनट लेट होने पर गेट से ही लौटा दिया गया।

8:45 बजे बंद कर दिए गेट, अभ्यर्थी को लौटाया

पेपर 9:30 बजे से शुरू होगा। लखनऊ के सेंटर पर तय समय 8:45 बजे गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद पहुंचे किसी भी अभ्यर्थी को अंदर नहीं जाने दिया गया। प्रयागराज से एक अभ्यर्थी आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी पीजी कॉलेज के गेट पर 8:50 बजे पहुंचा। उसे गेट से लौटा दिया गया।

ऐसी चेकिंग नहीं कि अभ्यर्थी परेशान हों

उन्नाव से बड़ी बहन को पेपर दिलाने लाए अर्पित पांडेय ने बताया कि सही तरीके से चेकिंग हुई है। परेशान करने वाली चेकिंग नहीं हुई। परीक्षा केंद्र में कोई असुविधा नहीं है। पहली पाली की परीक्षा के बाद दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से शुरू होगी।

बहन ने ऑनलाइन क्लास से तैयारी की

उन्नाव से आए मोहम्मद अतीक ने बताया कि बहन को PCS का एग्जाम दिलाने लाए हैं। पहले भी ये एग्जाम दिया था। इस बार ऑनलाइन लाइन क्लास और टेस्ट सीरीज के साथ तैयारी की है। उम्मीद है कि बेहतर रिजल्ट रहेगा। परीक्षा केंद्र पर कोई समस्या नहीं हुई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *